गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में सोमवार दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियार मंद बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में 35 वर्षीय विकास नामक युवक पर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई,जिसमें विकास घायल होकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उन्होंने बताया कि विकास को 10 गोलियां लगी हैं। वह घिटोरा गांव का निवासी है।
मौके से .30 बोर एवं .32 बोर के खोखे बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तेजतर्रार अधिकारियों की टीम बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।