Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में एक और शूटआउट! ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली

shot

shot

जौनपुर। जिले में एक पत्रकार (Journalist) को आफिस में घुसकर दो लोगों ने गोली (Shot) मार दी। गोली पत्रकार के हाथ में लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश मड़ियाहूं की तरफ भागने में सफल हो गए। इस मामले में पत्रकार देवेंद्र खरे की तहरीर पर जौनपुर पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्रकार देवेंद्र खरे (Journalist Devendra Khare) जौनपुर में एक स्थानीय चैनल के लिए काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बालू मंडी के पास स्थित अपने कार्यालय में रविवार को वह बैठे थे। इतने में बाइक सवार दो लोग अंदर आए।

उन्हें लगा कि शायद कोई खबर बताने आए हों, लेकिन इतने में बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया। एक गोली तो उन्हें छूती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके मोबाइल फोन को बेधती हुई हाथ में जा लगी। बुरी तरह से जख्मी देवेंद्र को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहीं पर पुलिस ने देवेंद्र खरे का बयान लिखा और बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। देवेंद्र खरे ने पुलिस को बताया कि उनकी खबरों से परेशान होकर एक माफिया ने उनके ऊपर हमला कराया है। एसपी जौनपुर ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिवॉल्वर लेकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचे मास्टर साहब

वारदात के वक्त देवेंद्र के आफिस के अंदर और बाहर काफी लोग मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आए लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, एक बदमाश का हाथ भी पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों ने बड़ी चालाकी से हाथ छुड़ाया और अपनी बाइक पर सवार होकर मड़ियाहूं की ओर भाग निकले। पुलिस ने जिले भर नाकाबंदी कराई, लेकिन सोमवार की सुबह तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Exit mobile version