सितंबर (Festivals) माह की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन होता है. सितंबर का महीना आध्यात्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं.
हिंदू पंचांग के मुताबिक सितंबर (Festivals) 2025 में भाद्रपद माह में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख व्रत और त्योहार जैसे अअनंत चतुर्दशी, एकादशी, नवरात्रि के साथ-साथ कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही इस महीने पितृ पक्ष का भी आरंभ हो रहा है। ऐसे में इस माह में दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व है। वहीं, सितंबर में ग्रहण भी लगने जा रहा है।
इस माह (Festivals) के व्रत-त्योहार
01 सितंबर 2025 – ज्येष्ठ गौरी पूजा
02 सितंबर 2025 – ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
03 सितंबर 2025 – परिवर्तिनी एकादशी
04 सितंबर 2025- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयन्ती और कल्की द्वादशी
05 सितंबर 2025- ओणम, शिक्षक दिवस और शुक्र प्रदोष व्रत
06 सितंबर 2025- गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी
07 सितंबर 2025- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और पूर्णिमा श्राद्ध
08 सितंबर 2025- पितृ पक्ष की प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध किया जाएगा
10 सितंबर 2025- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
11 सितंबर 2025 – महा भरणी और पंचमी तिथि का श्राद्ध और तर्पण किया जाएगा
12 सितंबर 2025- मासिक कार्तिगाई
14 सितंबर 2025 – जीवित्पुत्रिका व्रत, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, रोहिणी व्रत, हिंदी दिवस, कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
17 सितंबर 2025 – एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति और विश्वकर्मा पूजा
19 सितंबर 2025- मासिक शिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत
21 सितंबर 2025 – सर्वपितृ अमावस्या, दर्श अमावस्या और आश्विन अमावस्या
22 सितंबर 2025- शारदीय नवरात्रि शुरू, घटस्थापना और महाराजा अग्रसेन जयन्ती
23 सितंबर 2025- चंद्र दर्शन
25 सितंबर 2025 – विनायक चतुर्थी
26 सितंबर 2025 – उपांग ललिता व्रत
27 सितंबर 2025 – संकंद षष्ठी
29 सितंबर 2025 – सरस्वती आवाहन और नवपत्रिका पूजा
30 सितंबर 2025 – सरस्वती पूजा, दुर्गा अष्टमी, संधि पूजा और मासिक दुर्गाष्टमी