मेरठ। इंचौली थाना एरिया के चिंदौडी गांव में सिपाही के पिता मनोज चौधरी की हत्या के आरोपित को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
चिंदौडी गांव निवासी सिपाही विक्रांत चौधरी इस समय कानपुर के कैंट थाने में तैनात है। उसके पिता मनोज चौधरी की 28 अगस्त को घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए गांव के ही अतुल ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस पहले ही हत्याकांड में आरोपित अनुज निवासी चिंदौडी, ओमपाल, नगेंद्र, कपिल गोस्वामी और अरुण को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी जबकि मुख्य आरोपित अतुल और उसका साथी अक्षय गोस्वामी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अक्षय गुजरात का रहने वाला है और अतुल के साथ देहरादून व गुरुग्राम में स्पा सेंटर संचालित करता है।
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पुलिस ने अक्षय गोस्वामी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। हत्या करने के बाद अक्षय गुजरात चला गया था। अब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से मेरठ ला रही है। फरार अतुल की तलाश की जा रही है।