Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल में मिला महिला का नग्न शव

naked body of a woman found

naked body of a woman found

मथुरा शहर कोतवाली की चौकी बागबहादुर क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार पॉश कॉलौनी डैम्पीयर नगर में एक निर्माणाधीन मकान में महिला का अर्द्धनग्न शव मिला है।

सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला का शव 20-25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, शिनाख्त के प्रयास जारी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गुरूवार पूर्वान्ह 11 बजे डैंपियर नगर निवासी पूर्व विधायक कुशल पाल सिंह के भाई राज कुमार एडवोकेट का मकान पॉश कॉलौनी डैम्पीयर नगर में बन रहा है जिसकी दूसरी मंजिल पर दो महीने से निर्माण कार्य रुका हुआ था।

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, डेढ करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट

इसका पुनः निर्माण शुरू कराने के उद्देश्य से गुरूवार वहां पहुंचे मकान स्वामी राजकुमार एडवोकेट व ठेकेदार ने दूसरी मंजिल की निर्माणाधीन बाथरूम में एक महिला का नग्न शव पड़ा दिखाई दिया।

तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा बाग बहादुर चौकी इंचार्ज नीरज भाटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

बिगडते हालात को देखकर सरकार पर फूटा पूजा भट्ट का गुस्सा

क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार सिंह ने बताया कि एक निर्माणाधीन मकान जिसमें दो महीने से कार्य रूका हुआ था, उसमें करीब 50 वर्षीय महिला नग्न शव मिला है, काफी दिन पुराने होने से उसमें दुर्गन्ध आ रही है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे।

Exit mobile version