Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.29 करोड़ के पार, 11.52 लाख लोग कालकवलित

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार तेजी से पांव पसारते जा रहा है और विश्व के 189 देशों में संक्रमितों की संख्या 4.29 करोड़ के पार पहुंच गयी है और इस वायरस के संक्रमण से 11,52,990 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 42,926,013 लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 11.53 लाख लोगों की मौत हो गई हैं। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 86,35,752 हो गयी है। जबकि इस संक्रमण से अब तक 2,57,227 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 50 हजार से कम 45,149 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 79 लाख के पार 79,09,960 हो गयी। इसी अवधि में 59,165 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 71,37,228 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 14,437 घटकर 6,53,717 हो गये हैं। इस दौरान 480 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,19,014 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के मामले में विश्व में भारत तीसरे स्थान और मृतकों के आंकड़े में तीसरे स्थान पर है।

बुलंदशहर : AIMIM पार्टी के प्रत्याशी दिलशाद पर जनसम्पर्क के दौरान जानलेवा हमला

ब्राजील कोरोना संक्रमिताें के मामले में दूसरे स्थान पर है और इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53.80 लाख से अधिक हो गयी है जबकि करीब 1,56,903 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 15.03 लाख से अधिक हो गई है और 25,875 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 11.30 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 34,673 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 10.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 28,896 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 10,46,132 लोग संक्रमित हुए हैं और 34,752 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 10,15,885 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30,000 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और कोरोना संक्रमित के मामलों में मेक्सिको ने पेरू को पीछे छोड़ दिया है और में देश में अब तक 8.91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 88,924 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में कोरोना महामारी से अब तक 8,86,214 लोग संक्रमित हुए हैं और 34,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

एसएससी की परीक्षा में सक्रिय बिहार का सॉल्वर गैंग

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 876,840 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,986 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में 715,868 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 18,968 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से करीब 5.69 लाख लोग संक्रमित हुये हैं और 32,616 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली ने भी कोरोना वायरस के मामले में चिली से आगे निकल गया है। देश में इस जानलेवा वायरस से लगभग 5,25,782 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,338 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर 5,02,063 पर पहुंच गयी है तथा 13,944 लोगों की मौत हुई है।

इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 4.51 लाख के पार हो गयी है और 10,623 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में लगभग 4.38 लाख लोग आए हैं तथा 10,044 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3,98,815 हो गई है और 5,803 लोगों की मौत हो चुकी है।

बागपत : दिनदहाड़े लोहा व्यापारी का अपहरण, 1 करोड़ की मांगी फिरौती

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या लगभग 3,82,712 हो गयी है तथा 13,299 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक 370,028 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6,977 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3,61,801 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,799 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब में भी कोरोना के 3,44,875 मामले सामने आए हैं जबकि 5,296 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यूक्रेन में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3,53,723 मामले सामने आए है तथा 6,566 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,28,602 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6739 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अभी तक लगभग 3.09 लाख से अधिक लोग चपेट में आए है और इस वायरस के संक्रमण से 2,397 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,553, बेल्जियम में 10,737, कनाडा में 9,995, बोलीविया में 8,645, नीदरलैंड में 7,108, मिस्र में 6,199, स्वीडन में 5,933, रोमानिया में 6,391, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,644, पोलैंड में 4,438, होंडुरास में 2,617 और पनामा में 2,633 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version