वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में करीब 3.42 करोड़ संक्रमित हैं और 10.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में तीन करोड़ 42 लाख पांच हजार सात सौ 55 लोग संक्रमित हो चुके है तथा अब तक 10 लाख 21 हजार सात सौ 63 लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 72.77 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
इरफान पठान के मुताबित क्यों संघर्ष कर रहा है CSK: IPL 2020
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 63,94,069 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 78,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 53,52,078 हो गयी है। संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 1512 बढ़कर 9,42,217 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1095 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 99,773 हो गयी है।
केरल ने कोरोना कंट्रोल करने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू की
ब्राजील में अब तक लगभग 48.47 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.44 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11.79 लाख हो गई है तथा 20,796 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक करीब 8.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 26,1996 लोगों ने जान गंवाई है।
पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 8.14 से अधिक लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 32,463 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन कोरोना संक्रमितों की संख्या में सातवें स्थान पर आ गया है जहां यह संख्या 7.78 लाख हो गयी है। वहीं यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,973 हो गयी हैं।
लखनऊ : एक हफ्ते तक बंधक बनाकर दलित छात्रा के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
अर्जेंटीना ने कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7.65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20,288 लोगों की मौत हुयी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक करीब 7.48 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 78,078 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 6.76 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,866 लोगों की मृत्यु हुई है।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 6.16 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 32,034 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 4.64 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,822 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक लगभग 4.62 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,292 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4.61 लाख से अधिक लोग संक्रमित है जबकि 26,380 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में सऊदी अरब, पाकिस्तान और बंगलादेश को पीछे छोड़ दिया है।
महाराष्ट्र : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने झरने में कूदकर की आत्महत्या
यहां संक्रमितों की संख्या 3.67 लाख है वहीं 9,231 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3.64 लाख हो गई है तथा 5272 लोगों की मौत हो चुकी है।
सऊदी अरब में कोरोना के 3.35 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 4,794 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,262 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3.17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,918 लोगों की मौत हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव, पत्नी मेलानिया भी आई संक्रमण की चपेट में
फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.14 लाख से अधिक हो गई है और 5,562 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 3.13 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,499 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2.95 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,509 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2.91 लाख से अधिक हो गयी है तथा 10,856 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11355, बेल्जियम में 10023, कनाडा में 9368, बोलीविया में 8001, नीदरलैंड में 6,470, स्वीडन में 5893, मिस्र में 5946, चीन में 4739, रोमानिया में 4,862, यूक्रेन में 4,288, ग्वाटेमाला में 3261, पोलैंड में 2543, पनामा में 2,387, होंडुरास में 2,380 और स्विट्जरलैंड में 2074 लोगों की मौत हो चुकी है।