सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक बख्तियार परसीपुर गांव में 70 वर्षीय महिला की मौत सांड़ के हमले से हो गई। घटना शनिवार शाम की है। जब वृद्धा घर के बाहर चारपाई पर बैठ सुकून के पल बिता रही थी। उसी समय आपस में लड़ रहे दो आवारा पशु में एक ने उसे सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया।
जिसमें महिला की पल भर में प्राण पखेरू उड़ गए। परिजनों ने कानूनी कार्यवाही के लिए सैनी पुलिस से मदद मांगी है।
चक बख्तियारा परसीपुर गांव में रोज की तरह घर के काम से खाली होकर कलावती (70) पत्नी बच्चू राम दरवाजे पर लगी चारपाई पर बैठी थी। गांव में दो आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। जिसे छुड़ाने की कोशिश में किसी ग्रामीण ने पशुओं को पत्थर मार दिया। पत्थर लगने से सांड़ भड़क कर भगा।
घर के दरवाजे पर बैठी कलावती उसके पहले संभाल पाती। सांड़ ने उसे सींग में फंसा जमीन पर पटक दिया। जिसमें महिला की जान पल भर ने शरीर से निकल गई। परिजन घटना को देख सहम गए। पल भर में घर का माहौल मातम में बदल गया।
पीड़ित परिवार ने सैनी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर पोस्टमार्टम की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।