गोण्डा। जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने जब से जनपद की कमान संभाली है वह मेरा गोण्डा, मेरी शान, (Mera Gonda Meri Shan) भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से लेकर ग्राम चौपाल जैसे अभियानों के माध्यम से सरकारी मशीनरी को जागृत कर जनपद की तस्वीर बदलने में लगी है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और कम्पोजिट स्कूलों को हाइटेक बनाने की दिशा में पहल की गई है। 15 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का फैसला लिया गया है। यहां बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ने का मौका मिलेगा। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी (HDFC) के सहयोग से जनपद के 15 सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और कम्पोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों को हाईटेक बनाया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से इन स्कूलों का चयन किया गया है। इससे सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी बच्चों को गुणवत्ता युक्त बुनियादी शिक्षा मुहैय्या कराई जा सकेगी। खास बात यह है कि इस कोशिश में विभाग पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।
ब्लैकबोर्ड बनेगा स्मार्ट, बैठने की होगी व्यवस्था
सभी चयनित 15 सरकारी स्कूलों में सामान्य ब्लैक बोर्ड का स्थान हाइटेक स्मार्ट बोर्ड लेगा। एक ओर जहां शिक्षक हाईटेक आईसी स्क्रीन पर लिखकर, हाईलाइट करके, सर्किल, फिल्म के माध्यम से किसी भी विषय और पाठ को आसानी से बच्चों को समझा सकेंगे, वहीं छात्रों को सीखने में आसानी होगी।
डीएम नेहा शर्मा ने ‘मेरा गोण्डा मेरी शान’ अभियान का किया शुभारंभ
ब्लैकबोर्ड के स्मार्ट बनाने के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। क्लासरूम को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों के रंग-रोगन के साथ कारपेट जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में प्रति स्कूल करीब चार लाख रुपये का खर्च आना संभावित है।
इन स्कूलों को चुना गया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से 15 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें, मनकापुर का प्राथमिक विद्यालय अमवा और कम्पोजिट विद्यालय सोवरसा शामिल है। इसके अतिरिक्त कम्पोजिट विद्यालय छोटका रमराईपुर वजीरगंज , कम्पोजिट विद्यालय जमुनहा वजीरगंज, कम्पोजिट विद्यालय केशवपुर केशव नगर, कम्पोजिट विद्यालय धानेपुर, प्राथमिक विद्यालय धौरहरा मुजेहना, प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान बभनजोत, कम्पोजिट विद्यालय मरचौर परसपुर, प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ अमीनपुर, कम्पोजिट विद्यालय महादेवा पण्डरी कृपाल, प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, कम्पोजिट विद्यालय डिड़िसिया कला और कम्पोजिट विद्यालय नगवा समेत अन्य शामिल हैं।