Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मौत’ की उड़ान! बीच आसमान में पायलट ने तोड़ा दम, ऐसे ही इमरजेंसी लैंडिंग

Pilot

Pilot

विमान हवा में हो और पायलट (Pilot) की तबीयत बिगड़ जाए ऐसे कई मामले सामने आएं हैं। ऐसी स्थिति में को-पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। लेकिन ताजा मामला और अधिक डराने वाला है। दरअसल, 271 यात्रियों के साथ मियामी से चिली की कमर्शियल फ्लाइट में जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था।

उड़ान के बीच पायलट (Pilot) की मौत

दरअसल, यहां विमान के पायलट की उड़ान के बीच ही मौत हो गई। उड़ान के कमांडर, 56 वर्षीय इवान अंदाउर रात लगभग 11 बजे विमान के वाशरूम में गए। यहां बाथरूम के भीतर ही गिरकर अचानक उनकी मौत हो गई। बाद में मालूम हुआ कि इवान को हार्टअटैक आया था।

पनामा सिटी में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बाथरूम में इस हादसे की खबर लगते विमान के सह-पायलटों ने पनामा सिटी के टोकुमेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। यहां जांच के बाद मेडिकल टीम ने साफ कर दिया कि इवान की मौत हो गई है। विमान के उतरते समय यात्रियों में से दो डॉक्टरों के साथ इसाडोरा नाम की एक नर्स पायलट की सहायता के लिए दौड़ी। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। पनामा सिटी में विमान के उतरने के बाद पायलट को मृत घोषित कर दिया गया।

सबसे खतरनाक बेबी सीरियल किलर नर्स दोषी करार, सात नवजातों की ली थी जान

एक यात्री ने बताया कि उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद, एक सह-पायलट ने विमान में सभी मौजूद डॉक्टरों के लिए अनुरोध जारी किया। जैसे ही अंदाउर की हालत बिगड़ती गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लैंडिंग पर विमान को खाली कराने का निर्णय लिया गया।

इवान अंदाउर को नहीं बचाया जा सका

मंगलवार को उड़ान संचालन फिर से शुरू होने तक यात्रियों को पनामा सिटी के होटलों में ठहराया गया। घटना के जवाब में, LATAM एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान जीवन को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करने की जानकारी दी। अफसोस की बात है कि लैंडिंग पर तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद, इवान अंदाउर को बचाया नहीं जा सका। LATAM ग्रुप ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पायलट के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version