Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इधर देखो न उधर देखो…, केशव मौर्य को टक्कर दे रहा है बर्तन की फेरी लगाने वाला

pot hawker

pot hawker

कौशाम्बी। जिले की हाई प्रोफाइल सिराथू सीट पर एक प्रत्याशी के खूब चर्चे हैं। इस प्रत्याशी का नाम है- छेद्दू चमार… पता-तैबापुर… प्रचार का तरीका ऐसा कि निगाह पड़ जाए तो फिर पलकें झपकना भूल जाएं। छेद्दू अब तक क्षेत्र पंचायत से लेकर सांसदी तक के 10 चुनाव लड़ चुके हैं। अपने जीवन के 11 चुनाव में छेद्दू चमार सिराथू सीट से मैदान में हैं।

साइकिल से बर्तन की फेरी (pot hawker) लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले छेद्दू ने 2001 से चुनावों में भाग्य आजमाना शुरू किया। 2001 का पहला क्षेत्र पंचायत चुनाव वह जीतने में कामयाब भी हो गए थे। इसके बाद लोकतंत्र के प्रति उनका प्यार बढ़ता गया। 2006 में छेद्दू अपने गांव से बीडीसी का चुनाव लड़े लेकिन हार गए।

छेद्दू 2012 में सीधे सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य (keshav Maurya) के सामने विधानसभा का चुनाव लड़े। वह 2014 का लोकसभा, 2014 में सिराथू सीट से विधानसभा का उपचुनाव, 2017 में विधानसभा, 2019 में लोकसभा, 2011 में जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इन चुनावों में छेद्दू को हार का ही सामना करना पड़ा है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सिराथू से भरा पर्चा, कहा- मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है

छेद्दू चमार ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी को भी चुनावी रण में उतारा है। उर्मिला 2006 और 2015 में जिला पंचायत सदस्य पद का इलेक्शन लड़ चुकी हैं लेकिन दोनों चुनाव जीत नहीं पाईं। इसके बाद लड़ना ही बंद कर दिया। हालांकि छेद्दू ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है। उनका कहना है कि कभी न कभी जनता जरुर से भरोसा करेगी।

छेद्दू चमार की माली हालत ठीक नहीं है। उन्हें आवास योजना के तहत एक अदद आशियाना भी नहीं मिल पाया है। बर्तन की फेरी करके वह अपना, अपनी पत्नी का और छह बच्चों का पेट पालते हैं। चुनाव के प्रचार का छेद्दू का तरीका जरा हटकर है। वह साइकिल में बर्तन लादकर बेचते रहते हैं, संग-संग प्रचार भी करते हैं।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सिराथू में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण

खुद ही छेद्दू अपना प्रचार करते हैं, वह भी शुद्ध कौशाम्बी की भाषा में। जहां भी जाते हैं, उनको देखने-सुनने के लिए लोगों की भीड़ बरबस ही जुट जाती है। छेद्दू कहते हैं, ‘इधर देखो न उधर देखो 27 फरवरी को चुनाव चिन्ह कन्नी देखो, एक घर से एक वोट।’ साथ में छेद्दू नगड़िया भी बजाते रहते हैं।

हाई प्रोफाइल सीट है सिराथू सीट

सिराथू हाई प्रोफाइल सीट है। यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उनको टक्कर सपा की पल्लवी पटेल दे रही हैं। इसके अलावा बसपा के मुंसब अली, कांग्रेस की सीमा देवी, बीएमपी के धीरज कुमार, लोकदल के राजेन्द्र सोनकर, शिवसेना के राजेश कुमार, साकिपा के विजय कुमार, आप के विष्णु कुमार, राष्ट्रीय समाज पार्टी के शत्रुजीत पाल, एआईएमआईएम के शेर मोहम्मद, राष्ट्र उदय पार्टी के संजीव पंडा, सबका दल यूनाइटेड के ज्ञान सिंह, निर्दल अरविंद सिंह, छेद्दू चमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार व वीरेन्द्र कुमार साहू सिराथू सीट से मैदान में हैं।

Exit mobile version