Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोने का भाव बढ़ा, चांदी के कीमतों में भी भारी इजाफा, जानें रेट

नई दिल्ली। त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों में आज सोने की चमक जहां बढ़ी है, वहीं चांदी ने भी बड़ी छलांग लगाई है। आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना जहां मात्र 162 रुपये प्रति 10 ग्राम मंहगा हुआ हैं। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47,546 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी ने 1,312 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। चांदी का हाजिर भाव अब 64,422 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

दरअसल, आज 24 कैरेट सोना 47,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी और अन्य चार्जेज नहीं जुड़े हैं। अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से करीब 8708 रुपये ही सस्ता रह गया है। चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 11586 रुपए सस्ती है।

‘स्क्विड गेम’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 900 मिलियन डॉलर की कमाई की

जानकारी के मुताबिक, सोमवार के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 18 कैरेट सोना जहां 94 रुपये चढ़कर 35660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 162 रुपये उछल कर अब 47356 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 43552 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो ये अब 27814 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

Exit mobile version