Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्राम प्रधान के परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर बदमाश फरार

steal

Steal

लखनऊ। निगोहां के गौतम खेड़ा गांव के ग्राम प्रधान नवनीत सिंह के परिवार को रविवार रात बंधक बनाकर बेखौफ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश उनके घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पार कर भाग निकले। सोमवार सुबह सो कर उठे परिजनों ने खुद को कमरों में बंद पाया। पीडि़तों ने कॉल कर रिश्तेदार को बुलाकर घर खुलवाया। मौके पर एसपी ग्रामीण, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपटों घटना स्थल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। एसपी ग्रामीण हृदेश कठेरिया ने बताया कि पीडि़त प्रधान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

थाना प्रभारी निगोहा के मुताबिक गौतम खेड़ा गांव के ग्राम प्रधान नवनीत सिंह एल्डिको में पत्नी रीता सिंह  और पुत्र अभुदय के साथ रहते हैं। गौतम खेड़ा में उनके चाचा प्रदीप कुमार पत्नी मिथलेश और बच्चे शिवांश व सिद्घी के साथ रहते हैं। प्रदीप के साथ उनका भांजा रजनीश भी रहता है।

खेत में युवती की गला दबाकर की हत्या, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

रविवार की रात प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी, बच्चे अलग-अलग कमरे में सोए थे। भांजा रजनीश भी दूसरे कमरे में था। सोमवार तड़के 4 बजे प्रदीप शौच के लिए उठे थे। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने रजनीश को कॉल कर कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कहा था। रजनीश के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। रजनीश ने खिड़की से हांथ डालकर किसी तरह कमरे का दरवाज खोल कर प्रदीप के कमरे के पास पहुंचा था। बगल के कमरे में सो रही प्रदीप की पत्नी मिथलेश के भी कमरे का दरवाजा बंद था।

खाली पड़े कमरों में रखी अलमारी, बक्शों खुले पड़े थे। उसमें रखे कपड़े अस्त-व्यस्त थे। चोरी की आशंका पर पीडि़त ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और 112 पर दे दी। बंधक बनाकर हुई लूट की सूचना पाकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण व निगोहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीडि़त प्रदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्र्ज कर ली गई है। पीडि़त प्रदीप का कहना है कि बदमाश उनके घर से लाखों रुपये के जेवरात पार कर ले गए हैं।

कुछ दूर मण्डराता रहा खोजी कुत्ता

घटना स्थल की छानबीन करने के लिए निगोहां पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा था। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना स्थल से कई नमूने लिए हैं। वहीं खोजी कुत्ता घर के कोने-कोने को सूंघने के बाद बाहर आया। कुछ दूर मण्डराने के बाद वह रूक गया। एक्पर्टों का कहना है कि बदमाश मोटरसाइकिलों से आये थे। बदमाशों ने गाडिय़ां कुछ दूरी पर खड़ी कर दी थी।

Exit mobile version