Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पगार न देने से नाराज खलासी ने चालक को उतारा था मौत के घाट

murder

murder

हमीरपुर। पिछले छह फरवरी को ट्रक चालक की हत्या (Murder) के मामले की गुत्थी पुलिस ने शनिवार को सुलझा ली है। हत्यारोपित उसी का साथी खलासी निकला है। हत्या के पीछे आरोपित ने पुलिस को काम करने के एवज में पैसे न देने की बात कही है। पुलिस ने चालक की हत्या में प्रयुक्त लोहे के रॉड और मोबाइल भी बरामद किया है।

मौदहा कस्बे के बड़े चौराहे गल्ला मंडी गेट के निकट से ट्रक लेकर आए सुमेरपुर कस्बा निवासी चालक सुरेंद्र वर्मा ने पिछले छह फरवरी को अपनी पत्नी श्यामपती से फोन पर बात की। इसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। इस मामले में मृतक के भाई अमर वर्मा ने कस्बा निवासी सत्यम यादव के विरुद्ध धमकी देने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सत्यम यादव पर गाली गलौज और अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद चालक का शव जनपद कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र में नून नदी के निकट मिला था।

पुलिस ने जांच की और पांच दिन के अंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपित ट्रक के खलासी विपिन यादव निवासी कबरई जिला महोबा को कबरई बांदा तिराहे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से 20 हजार रुपये नगदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद की है।

पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि साथ में काम करते रहने के बाद पिछले कई महीने की पगार चालक नहीं दे रहा था। जिसके चलते उसने हत्या (Murder) की है। उधर मृतक के भाई रज्जन वर्मा ने पुलिस पर मुख्य आरोपी ट्रक मालिक को बचाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया सत्यम ने खलासी विपिन के साथ मिलकर हत्या की है, लेकिन सत्यम बड़ा आदमी होने से पुलिस उसे बचा रही है।

Exit mobile version