सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया है। आज (28 जून) इस फोन की पहली सेल हुई। स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 10S, Poco M3 Pro, और Realme 8 5G जैसे फोन्स के साथ है।
गैलेक्सी एम32 की कीमत और ऑफर्सयह स्मार्टफोन दो वेरिएंट – 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। खास बात है कि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ICICI बैंक ग्राहकों को 1,250 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यानी फोन को आप 13,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर ले पाएंगे। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और लाइट ब्लू में आता है।
वीवो लेकर आया है X60 फैमिली का नया मेंबर, जानिए क्या है फीचर्स
गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी M32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मिलता है।