Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वीवो लेकर आया है  X60 फैमिली का नया मेंबर, जानिए क्या है फीचर्स

vivos-vivo-y51a-smartphone-launched-in-india-know-the-features

vivos-vivo-y51a-smartphone-launched-in-india-know-the-features

वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X60t Pro+ लॉन्च हो गया है। यह X60 फैमिली का नया मेंबर है। इससे पहले X60 सीरीज के Vivo X60, X60 Pro, X60 Pro+ X60t, और X60 कर्व्ड स्क्रीन वर्जन जैसे फोन लॉन्च हो चुके हैं। वीवो के फोन की खासियत 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा है। वीवो एक्स60टी प्रो प्लस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 वाला प्रोसेसर है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स:

Vivo X60t Pro+ की कीमत Vivo X60t Pro+ चीन में लॉन्च हुआ है। वहां इस स्मार्टफोन के  8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा, फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,900 रुपये) है। इस फोन को वीवो ने क्लासिक ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। वीवो एक्स60टी प्रो प्लस की सेल कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Tecno कर रहा Spark Go अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी

Vivo X60t Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स फ़ोन 6.56 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए Vivo X60t Pro+ प्लस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, तीसरा कैमरा f/1.98 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का है और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स60टी प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस दिया गया है।

वीवो ने Vivo X60t Pro+ फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 55 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन 4जी पर 12.7 घंटे तक का टॉक-टाइम और 276 घंटे का 4जी स्टैंडबाय टाइम देगा। कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60टी प्रो प्लस फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वीवो एक्स60टी प्रो प्लस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है।

 

Exit mobile version