मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लगभग सभी समूहों में हुयी भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को भूचाल आ गया और इस दौरान बीएसई का 1400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 400 अंकों से अधिक की गिरावट में आ गया।
बीएसई का सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट लेकर 74201.77 अंकों पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 74282.43 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह पिछले दिवस के 74612.34 अंक की तुलना में 1452.83 अंक टूटकर 73159.60 अंक तक उतरा। हालांकि अभी यह 1358.10 अंकों की गिरावट लेकर 73254.33 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ही हरे निशान में कारोबार कर रही है। शेष सभी कंपनियां लाल निशान में चल रही है।
एनएसई का निफ्टी 112 अंकाें की गिरावट लेकर 22433.40 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 22450.35 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह पिछले सत्र के 22545.05 अंक की तुलना में 440 अंकाें की गिरावट लेकर 22105.15 अंक के निचले स्तर तक टूटा। हालांकि अभी यह कुछ सुधरकर 421 अंकों की गिरावट के साथ 22133.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 46 लाल निशान में और मात्र चार हरे निशान में कारोबार कर रही है।