रायबरेली। जहरीली शराब पीने से हुई दस लोगों की मौत के बाद कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसको लेकर कई अहम जानकारी मीडिया से भी साझा की है। मंगलवार को शराब की दावत में जिन लोगों ने शिरकत की थी, उसके एक चश्मदीद ने बताया कि शराब में केरोसिन ऑयल और कुछ अलग गंध महसूस हो रही थी, जिसे कई पीने वालों ने फेंक दिया, जबकि कुछ ज्यादा ‘पी’ गए।
चश्मदीद के अनुसार शराब में ऐसा लग रहा था कि स्प्रिट और केरोसिन जैसी कोई चीज़ मिलाई गई थी। जिसे ज्यादा सेवन करने पर जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि पूरे मामले को लेकर जांच जारी है।
पहाड़पुर गांव निवासी सुखरानी के नाती के निघासन कार्यक्रम में सोमवार रात आए हुए थे। घर के पास में ही सरकारी ठेके की शराब की दुकान है। यहीं से सभी ने शराब खरीद कर ‘पी’। बताया जाता है कि दावत में करीब पचास लोगों ने शराब ‘पी’ थी।
ज़हरीली शराब कांड: अब तक 10 की मौत, आबकारी इंस्पेक्टर और सिपाही निलंबित
घर के पास अभी भी कूड़े के ढेर में पड़े शराब के पाउच और गिलास पड़े हैं, जिन्हें जांच के लिए इकट्ठा किया गया है। सभी की सैम्पलिंग की जा रही है।
– ख़ास ब्रांड का सेवन न करने की अपील
जिला प्रशासन ने शराब से हुई मौतों पर गाइडलाइन जारी करते हुए वेंडीज ब्रांड की देशी शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि अग्रिम आदेश तक कोई भी वेंडीज ब्रांड की देशी शराब का सेवन नहीं करे। प्रशासन ने वेंडीज ब्रांड को जानलेवा बताया है। साथ ही वेंडीज ब्रांड की शराब पीने वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह भी दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसपर संपर्क करने की भी अपील की है और हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नम्बर- 05352203320, 9454418979, 9454418981