उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में आज तालाब में नहाते समय एक फौजी की डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शेरगढ़ इलाके में शाहपुर निवासी सैनिक अनिल कुमार गंगवार 13 जुलाई को छुट्टी पर आया था। रविवार को अनिल स्कूल के पास तालाब में नहाने गया था और उसी दौरान डूब गया। सूचना पर उसे निकालकर पहले भोजीपुरा में एक निजी अस्पताल ले गए और बाद में मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
उन्होंने बताया कि अनिल 70 वर्षीय मां चमेली देवी के साथ रह रहे थे। अनिल के परिवार में चार साल का बेटा अरनव, आठ माह की बेटी और पत्नी हैं ।