Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखनूर सेक्‍टर में आतंकी मुठभेड़ में महराजगंज जिले का सपूत शहीद

महराजगंज जिले का सपूत शहीद Army Jawan Chandrabadan

महराजगंज जिले का सपूत शहीद

महराजगंज । यूपी के महराजगंज जिले के सिसौनिया का रहने वाला लाल कश्‍मीर में शहीद हो गया है। बता दें कि कश्‍मीर के अखनूर सेक्‍टर में चिनाब नदी के किनारे शनिवार की भोर में हुई मुठभेड़ में आर्मी के जवान चंद्रबदन को गोली लग गई। उनकी शहादत के बारे में गांववालों को शनिवार को ग्राम प्रधान सुदामा के पास आए फोन से मिली है।

प्रियंका गांधी वाड्रा का मोदी सरकार पर हमला, क्यों डराते हो डर की दीवार से?

चंद्रबदन 2017 में आर्मी में भर्ती हुआ था। वह अभी अविवाहित थे। इस बारे में महराजगंज के डीएम डा.उज्‍जवल कुमार ने बताया कि शहीद के बारे में कश्‍मीर से जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version