हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। लगातार पांचवे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। आज सेंसेक्स 135.09 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,367.52 अंक के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 22.15 अंक की उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 15 हजार,712.50 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
आज का कारोबार शुरू होने के बाद सबसे पहले बिकवाली का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 162 अंक लुढ़क कर 52 हजार,205.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ा, जिसके कारण सेंसेक्स लाल निशान से निकल कर एक बार फिर हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के द्वार के बीच डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स 18.53 अंक गिरकर 52 हजार,213.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट को 4 फीसदी पर रखा बरकरार
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज कारोबार की शुरूआत ही ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाकर की। निफ्टी 22.15 की मजबूती के साथ 15 हजार,712.50 के रिकॉर्ड लेबल पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी इस रिकॉर्ड ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और थोड़ी ही देर में ओपनिंग लेवल से करीब 32 अंक लुढ़क कर लाल निशान में 15 हजार,680.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी ने एक बार फिर निफ्टी में पंख लगा दिए और तेज लिवाली के बल पर निफ्टी एक बार फिर नए रिकॉर्ड 15 हजार, 733.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल शेयर बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच निफ्टी सुबह 10.45 बजे 4.50 अंक गिरकर 15 हजार,685.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज के कारोबार में एक बार फिर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने 10 फीसदी की छलांग लगाई है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार और मंगलवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने 20-20 फीसदी की छलांग लगाई थी। वहीं बुधवार, गुरुवार और आज इस शेयर ने रोजाना 10-10 फीसदी की छलांग लगाई है। इस जबरदस्त तेजी के कारण पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में इसी हफ्ते के कारोबार में 388 रुपये की मजबूती आ गई है। 31 मई को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की कीमत 450 रुपये थी, जो अब बढ़कर 838 रुपये हो गई है।
दो दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत ने फिर लगाई आग, जानें आज के भाव
आज अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो 1.63 फीसदी, ओएनजीसी 1.55 फीसदी, कोल इंडिया 1.51 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.16 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में अपना स्थान बना चुके हैं। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.29 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.12 फीसदी, सिप्ला 0.87 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.83 फीसदी और टाटा स्टील 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।
इस कारोबारी सप्ताह में एक खास बात ये भी रही कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हर दिन बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। सोमवार 31 मई को सेंसेक्स ने 53. 34 अंक और निफ्टी ने 2.1 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इसी तरह मंगलवार 1 जून को सेंसेक्स 130.07 और निफ्टी 46.8 5 अंक की मजबूती के साथ खुले थे। बुधवार 2 जून को बाजार खुलते वक्त सेंसेक्स में 185.78 अंक की और निफ्टी में 54.5 अंक की मजबूती थी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 3 जून को सेंसेक्स ने 272.10 और निफ्टी ने 79.35 अंक की मजबूती के साथ ओपनिंग की, तो आज सेंसेक्स की ओपनिंग 135.09 अंक और निफ्टी की ओपनिंग 22.15 अंक की मजबूती के साथ हुई है।
आज एशिया के अन्य शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। जापान का निक्केई इंडेक्स 154 अंक गिरकर 28 हजार,904 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 5 अंक की और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 16 अंक की गिरावट बनी हुई है। दूसरी ओर हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 59 अंक गिरकर 28 हजार,882 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में आज 13 अंकों की मामूली तेजी है।
इसके पहले गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.07 फीसदी, नैस्डैक 1.03 फीसदी और एसएंडपी इंडेक्स 15.27 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए थे।