Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने की तेज शुरुआत

Share Market

share market

सोमवार को भारी नुकसान का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कारोबार शुरू होने के बाद से लेकर अभीतक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक खरीदारी के बल पर हरे निशान में बने हुए हैं। हालांकि बाजार में खरीदारी के साथ ही बिकवाली का जोर लगातार बना हुआ है, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कभी ऊपर तो कभी नीचे की गति बनाए हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 139.13 अंक की मजबूती के साथ 58,630.06 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 140 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 58,488.71 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लेकिन इस स्तर पर शेयर बाजार को खरीदारी का सपोर्ट मिलने लगा, जिसके कारण कुछ ही मिनट में सेंसेक्स वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। इस तेजी के बल पर ही सेंसेक्स ने छलांग लगाकर 58,713 अंत के स्तर को छू लिया। बाजार में हो रही लगातार खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स में गोता लगाने और फिर छलांग लगाने का क्रम जारी है। इस खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 134.26 अंक की मजबूती के साथ 58,625.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, बोले- समाज के लिए अपूरणीय क्षति

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 53.60 अंक की मजबूती के साथ 17,450.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद पहले 2 मिनट के अंदर ही निफ्टी ने 30.60 अंक की छलांग लगाई और 17,481.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को आज के टॉप लेवल से 90.55 अंक नीचे लुढ़का दिया। जिसके कारण निफ्टी कुछ मिनट के लिए लाल निशान में 17,390.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने निफ्टी को तुरंत ही वापस हरे निशान में पहुंचा दिया और ये सूचकांक 17,470 अंक के सम्मानजनक स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। हालांकि इस स्तर पर भी लगातार खरीदारी और बिकवाली जारी है। जिसके कारण निफ्टी में ऊपर नीचे की गति बनी हुई है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 35.65 अंक की मजबूती के साथ 17,432.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभीतक के कारोबार में रियल्टी सेक्टर, मेटल, फार्मा, एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में लिवाली के बल पर मजबूती बनी हुई है। दूसरी ओर ऑटो सेक्टर, बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसकी वजह से फिलहाल निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.50 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.36 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.16 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.30 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.92 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.52 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.33 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 8 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 2,243 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,051 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,094 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 98 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल सोमवार को सेंसेक्स 524.96 अंक की कमजोरी के साथ 58,490.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 188.25 अंक की मंदी के साथ 17,396.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 3.27 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 0.003 फीसदी की तेजी के साथ 58,494 अंक के स्तर पर था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 56.10 अंक चढ़कर 17,453 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version