नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी की वजह से शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबरते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर शेयर बाजार कोरोना के पहले के दौर में आ चुके हैं या उसके आस-पास हैं। वहीं सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। 24 फरवरी 2020 को सोना 41000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जबकि सेंसेक्स 40,363 के स्तर पर।
आज सेंसेक्स 40,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है और 19 अक्टूबर को सोना 51,023 रुपये पर बंद हुआ था। अगर अक्टूबर में अब तक सोने की चाल की बात करें तो यह 581 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुका है जबकि चांदी 2566 रुपये प्रति किलो की छलांग लगा चुकी है।
यूनीसेफ 52 करोड़ सीरिंज का करेगा भंडारण, ये है वजह
सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 5231 रुपये सस्ता है। चांदी भी 13468 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।कोरोना काल के दौरान 7 अगस्त को सोने ने 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइ हाई छू लिया, जबकि सेंसेक्स भी काफी रिकवर होकर 37,600 के स्तर पर पहुंच गया।
सर्राफा बाजार में 19 अक्टूबर को सोना 51023 रुपये पर बंद हुआ और सेंसेक्स 40,431के स्तर पर। तो क्या गोल्ड कोरोना काल से पहले वाली स्थिति यानी 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास आ पाएगा? यदि आपको लग रहा है कि शेयर बाजार में तेजी के साथ सोना और सस्ता होगा, तो आपका अंदाजा गलत भी हो सकता है, ऐसा एक्सपर्ट का मानना है।