लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुबह चली तेज आंधी (Storm) ने जनजीवन प्रभावित किया। कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते ठप हो गए। कुछ लोगों की गाड़ियों में भी पेड़ गिर गए।
बृहस्पतिवार की सुबह यूपी के अवध क्षेत्र में एकदम से मौसम बदल गया। राजधानी लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में बारिश (Rain) हुई। बारिश के साथ कई हिस्सों में आंधी (Storm) भी चली।
राजधानी के कई इलाकों में पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी (Storm) की चेतावनी पहले ही दी थी।
तिहाड़ जेल में एक बार फिर हुई गैंगवार, धारदार हथियार से कैदी पर हमला
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा और पारे में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
मंगलवार के मुकाबले 1.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा। यह बीते 24 घंटे के मुकाबले .2 डिग्री कम रहा।