श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए श्रीराम नाम जप व हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है।
ट्रस्ट के महामंत्री एवं विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि देश को मुश्किलों की घड़ी से निकालने का काम भगवान के हाथ में है। ऐसी परिस्थिति में लोग अपने घरों में बैठकर श्रीराम नाम जप व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 संक्रमण तेजी बढ़ रहा है और भारत सरकार इस महामारी से बचाव को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रही है। राम नगरी के मठ मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं। अयोध्या राम घाट क्षेत्र स्थित प्रिया प्रीतम मंदिर में हनुमान जयंती पर कोरोना महामारी मुक्त के लिए अखंड राम नाम कीर्तन जप प्रारम्भ किया गया। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व हनुमान गढी कर पुजारी रमेश दास भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय आपदा के समय हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते : सुप्रीम कोर्ट
हनुमान जयंती के अवसर पर चंपत राय ने कहा कि आज देश के अनेक भागों में हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही है और प्रिया प्रीतम केल कुंज मंदिर में श्री राम नाम जप का प्रारंभ हुआ है।
भगवान से विनती की जा रही है कि देश को सभी प्रकार की बीमारी से मुक्त करें। सामाजिक रक्षा के लिए यहां के संतों ने जप प्रारम्भ किया है।
राय ने कहा कि ‘नासै रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा’ अगर अयोध्या के संत महंत समाज के कल्याण के लिए जप यज्ञ कर सकते हैं तो देश के गृहस्थ भी अपने घर में सीताराम नाम जप यज्ञ अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करके रोग की निवृत्ति की कामना भगवान से कर सकते हैं।
35 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्यारोपी पूर्व सभासद फरार
उन्होंने कहा कि सभी लोग यदि अपने घर में भगवत भजन करेंगे। तो शायद भगवान सबकी बात सुन लेंगे।