जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव में छेड़खानी से परेशान एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने पांच लाइन की सुसाइड नोट में किशोरी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही विशेष समुदाय के रुस्तम अली नामक युवक द्वारा छेड़खानी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। सुसाइड नोट में मृतका ने पिता से अपनी मौत का बदला लेने की बात भी लिखी है। पूरे मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पेशे से मिठाई की दुकान चलाने वाले गरीब परिवार की लड़की की खुदकुशी के मामले में मीडिया में खबर चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्रवाई शुरू करते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता की पुत्री ज्योति गुप्ता उम्र 15 वर्ष ने बुधवार को अपने ही घर में साड़ी के फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां किरन ने दरवाजा खोल कर देखा तो ज्योति पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। जिसे देखकर वह चिल्लाने लगी। शोरगुल सुनकर परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गए। परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार रुस्तम अली है। पिताजी आप रुस्तम से मेरे मौत का बदला जरुर लीजिएगा। रुस्तम ने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी मौत का जिम्मेदार भी वही है।
खूंखार आतंकी को तालिबान ने बना दिया अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री
जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से क्षेत्राधिकारी मडियाहू समेत रामपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
एसपी देहात जौनपुर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता सुरेंद्र ने थाने पर लिखित तहरीर दी है। रुस्तम अली और उसके चाचा गोरखनाथ, दादा अली राजा के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी देवीवर शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।