गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में नगर निगम की ओर से नाला खोदे जाने के दौरान एक स्कूल की दीवार गिर (Wall Collapsed) गई, जिसमें तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रताप विहार में डीएवी स्कूल के पास नगर निगम सीवर लाइन के लिए नाले की खुदाई कर रहा है। यह कार्य संबंधित ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा था। यहां देर रात काम चल रहा था। घटना के समय 11 मजदूर काम कर रहे थे।
निर्माणधीन मकान की गिरी दीवार, महिला समेत 2 मजदूरों की मौत
आगे उन्होंने कहा कि देर रात करीब 2:30 बजे स्कूल की दीवार नाले में गिर गई, जिसमें पांच मजदूर दब गए। सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी मजदूरों को आनन-फानन में जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मरने वाले मजदूरों में मुनकेश, अहजाज, तौकिर का नाम शामिल है। वे सभी बिहार के निवासी थे। फिलहाल घटना में घायल हुये सिराजुद्दीन और शाहबीर का उपचार चल रहा है। यह कार्य नगर निगम के ठेकेदार इसरार एवं इमरान द्वारा कराया जा रहा था।
तेज बारिश में भरभरा कर गिरी दीवार, मलबे में दबकर एक की मौत
फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।