शाहजहांपुर जिले में हत्या के एक मामले में 23 वर्षों से अदालत में पेश नहीं हो रहे आरोपी केशव नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने शुक्रवार को बताया कि मंडी चौकी प्रभारी गुड्डू सिंह ने मुरादाबाद के एक होटल से केशव को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। केशव को जेल भेज दिया गया है।
एस. आनन्द ने बताया कि जिले के थाना रोजा अन्तर्गत रेलवे कालोनी में वर्ष 1996 में बबलू पांडेय नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी केशव को गिरफ्तार किया था तथा उसे जेल भेज दिया गया था। जमानत मिलने के बाद से ही केशव कभी अदालत में पेश नहीं हुआ।
योगी सरकार की बड़ी सफलता, यूपी में 45 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता साफ
इस दौरान अदालत से आरोपी के लिए लगातार वारंट जारी होते रहे और पुलिस उसकी तलाश करती रही परंतु उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी अपना नाम बदलकर मुरादाबाद के एक होटल में काम कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।