मुरादाबाद। आँधी तूफान ने खूब तांडव मचाया पूरे शहर मे। सोमवार देर रात आए आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़कों और हाईवे से टूटे पेड़ों को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।
पटाखा व्यापारी के घर विस्फोट मेँ सात लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक
पीलीकोठी चौराहा और फव्वारा चौक के बीच पेड़ सड़क पर गिर गया था। जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया था। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टूटे पेड़ को हटवाकर वाहनों का संचालन शुरू कराया। इसके अलावा रामपुर रोड और दिल्ली रोड पर भी जगह-जगह पेड़ गिर गए थे। यूनिपोल भी सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति यूनीपोल की चपेट में नहीं आया। दिल्ली रोड पर मझोला चौराहे के पास ही एक यूनीपोल गिर गया था। जिसे हटवाकर यातायात चालू कराया गया। कांठ रोड पर लवीना रेस्टोरेंट के पास भी पेड़ गिर गया था। पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया था। मंगलवार सुबह दस बजे सड़क से टूटे पेड़ हटवाने के बाद यातायात चालू कराया गया।
रेलवे कालोनी में अवैध और कच्ची शराब की बरमादगी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
गृहप्रवेश से पहले ही आंधी-बारिश ने धराशायी किया मकान
मुरादाबाद। आंधी तूफान से गौरव विश्वास की वर्षों की मेहनत पल भर में धराशायी हो गई। गृह प्रवेश से पहले ही सोमवार रात आए तूफान से मकान गिर गया। मझोला थानाक्षेत्र के कांशीराम नगर में किराये के मकान में रहने वाले गौरव विश्वास प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक कालोनी पुलिया के पास अपना मकान बनवा रहे थे। दो मंजिला मकान तैयार हो चुका था, लिंटर भी पड़ गया था। अब गृह प्रवेश की देर थी। सोमवार की रात वह किराये के मकान में सो रहे थे। रात में पड़ोसियों ने मकान के भर भराकर गिरने की सूचना दी। वहीं, आंधी की वजह से चंद्र नगर में दीवार गिर गई। इसके अलावा रेलवे अस्पताल और पुलिस लाइन की भी दीवार गिर गई है। लाकड़ीवालान में भी एक पेड़ गिर गया। लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।