Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला डॉक्टर को तांत्रिक ने जाल में फंसाकर हड़पें लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के मटियारी इलाके की एक महिला डाक्टर को मौलाना ने काला जादू और आत्माओं के भय का साया दिखाकर फोन पर डराया-धमकाया और उससे 2.67 लाख रुपये ऐंठ लिए।

मौलाना ने डाक्टर से कहा कि तुम्हारे घर पर किसी ने काला जादू कर दिया है। वहां प्रेत-आत्माओं का साया है। इस कारण तुम सब बीमार रहते हो। तुम्हें पूजा पाठ कराना होगा और बकरे की बली देनी होगी। नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सब मारे जाएंगे। पीड़िता ने इस सबंध में पुलिस से शिकायत की। पुलिस तहरीर पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस से की गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बीते 28 जून को वह आटो से घर लौट रही थीं। इस दौरान उनको आटो में लगे एक पंफलेट पर मोबाइल नंबर मिला। उसमें लिखा था कि पुरानी से पुरानी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए फोन करें। पीड़िता के परिवार में कई लोग बीमारी से ग्रसित थे।

तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

उन्होंने 30 जून को उस नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को मिर्जा खान बताया और कहा कि घर में काला जादू और आत्माओं का साया है। उसने एक बैंक खाता दिया और उसमें एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा। एक रुपये जैसी छोटी रकम थी इसलिए उसने ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद डरा धमकाकर उसने कई बार में कुल 2.67 लाख रुपये ऐंठ लिए।

इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि मौलाना ने उनसे कहा कि बीमारी से छुटकारा पाने किए बकरे की बली देनी होगी। बकरे की बली नहीं दी तो तुम सब मर सकते हो। वह बकरा खरीदकर बली दे देगा। बकरे की बली के नाम पर 25 हजार लिए थे। पुलिस ने बताया कि मौलाना की लोकेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिली है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version