उत्तर प्रदेश के इटावा में दंबगो के आंतक से तंग महिला की अधिकारियो ने नही सुनी तो तहसील मे शीशम केे पेड पर चढ कर की आत्महत्या की कोशिश की । महिला आज जसवंतनगर मे स्थापित माॅडल तहसील परिसर मे शीशम के पेड पर आत्महत्या करने के इरादे से चढ गई ।
दबंगो के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराने की मांग को लेकर एक महिला इटावा मे जसवंतनगर माडॅल तहसील परिसर मे स्थापित 40 फुट उंचे शीशम के पेड पर चढ कर आत्महत्या की कोशिश की। वो तो भला हो उस गार्ड का जिसने इस महिला को मोबाइल फोन पर बात करते हुए देख लिया जिसके बाद पुलिस को दी सूचना के आधार पर दमकल कर्मी आये और आत्महत्या के इरादे से फंदे पर लटक चुकी महिला को बचा लिया ।
प्रदेश में कोरोना के 25, 546 एक्टिव केस, रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हुई : सहगल
जसवंतनगर इलाके के शाहजहाॅपुर गांव अनीता देवी जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से अधिकारियो के चक्कर लगा रही थी। करीब एक बीधा जमीन को दंबगो के कब्जे से मुक्त कराने की लडाई महिला काफी दिनो से लड रही है।
महिला को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।