Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजपथ पर काशी विश्वनाथ धाम का अद्भुत वैभव सोशल मीडिया में छाया

वाराणसी। 73वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित भव्य परेड में देश के साथ पूरी दुनिया ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य, दिव्य और नव्य विस्तारित स्वरूप के अद्भुत वैभव को देखा।

उत्तर प्रदेश की झांकी में खासतौर पर बाबा विश्वनाथ धाम, धाम के पहले नंदी और काशी के गंगा घाटों की संस्कृति को शामिल किया गया था। झांकी में गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दल हिस्सा रहा। राजपथ पर बाबा विश्वनाथ के भव्य धाम की झांकी पूरे दिन सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में रही।बनारस की बेटी और देश की पहली महिला राफेल फाइटर जेट शिवांगी सिंह आईएएफ की झांकी का हिस्सा बनी

बनारस की बेटी और देश की पहली महिला राफेल फाइटर जेट शिवांगी सिंह आईएएफ की झांकी का हिस्सा बनी

उत्तर प्रदेश की झांकी में इस बार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के अलावा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को शामिल किया गया। राजपथ पर काशी की बेटी और देश की पहली महिला राफेल फाइटर जेट शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) की झांकी का खास हिस्सा रही।

गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय वायुसेना की तरफ से कई फॉरमेशन तैयार किये गए। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ा अमृत फॉरमेशन भी (75 संख्या के आकार में) दिखाई दिया। शिवांगी आईएएफ की झांकी का हिस्सा बनने वाली अब तक की दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं। पिछले साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ भारतीय एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा बनी थीं। पूरी दुनिया अब भारत की बेटियों का लोहा मान रही है।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में 1000 ड्रोन्स दिखाएंगे भारत का जलवा, देखें बेस्ट ड्रोन शो

बताते चले शिंवागी ने 2017 में एयरफोर्स ज्वाइन किया था। वह राफेल उड़ाने से पहले मिग-21 बाइसन विमान की पायलट थीं। शिवांगी पंजाब के अंबाला में स्थित आईएएफ के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं। शिवांगी के माता पिता वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में रहते है। शिवांगी ने विज्ञान में स्नातक करने के दौरान ही एयर एनसीसी जॉइन किया था। सबसे पहले बीएचयू में शिवांगी ने विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी।

Exit mobile version