Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किया जाय : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।

श्री योगी गुरूवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोराेना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क आये लोगों की पहचान के कार्य को और तेज किया जाय। यह कार्य अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। इसके माध्यम से कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।

नेपाल के विदेश मंत्री बोले- भारत से सिर्फ बातचीत से सीमा विवाद का हल संभव

उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाना चाहिए कि कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड टेस्ट हो जाए। तभी कन्टेनमेंट जोन बनाने का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहने के निर्देश भी दिए हैं।

श्री योगी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड अस्पतालों में डाॅक्टरों की संख्या में वृद्धि की जाय। उन्होंने कहा है कि कानपुर नगर, लखनऊ तथा वाराणसी के कोविड चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए। लखनऊ के कैंसर संस्थान में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय स्थापित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक जिले में एल-2 कोविड चिकित्सालयों के बेड्स की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में सबसे अधिक 621 कोरोना मरीज मिले, 14 मरीजों की मौत

उन्होेंने प्रदेश के सभी जिलों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए कृषि सम्बन्धी अन्य सामग्री की सुचारु व्यवस्था भी बनाए रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरती जाय। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version