नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने दो वैक्सीनों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आज या कल से कोविड-19 वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन देशभर में शुरु हो जाएगा। वैक्सीन को पूरे देश के सुदूर इलाकों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने विमानों को भी अनुमति दे दी है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉं हर्षवर्धव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा।
वर्ल्ड वार 2 के समय मणिपुर में गिरे थे बम, वह स्थान बनेगा पर्यटन स्थल
कोविड-19 वैक्सीन का परिवहन आज या कल से शुरू हो जाएगा। सरकार ने यात्री विमानों को टीकों के परिवहन की अनुमति दे दी है। पुणे केंद्रीय केंद्र होगा जहां से टीकों का वितरण किया जाएगा। देशभर में 41 गंतव्यों को टीके के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है। उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता हब होगा, यह पूर्वोत्तर के लिए एक नोडल बिंदु भी होगा।
आईपीएल 2021 के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 11 फरवरी को !
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। यह हमें चेतावनी देता है कि हमें सावधानियों को नहीं भूलना चाहिए और कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखना चाहिए।’ कोरोना टीकों की उपलब्धता पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सिन’ देश में उपलब्ध होने के कगार पर हैं। हमारी कोशिश है कि आखिरी व्यक्ति तक टीके की डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।’
प्रतापगढ़ : सर्राफा व्यापारी की दुकान से करीब 90 लाख की लूट
ड्राय रन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें कोविड वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने फीडबैक के आधार पर सुधार किए हैं।