Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनिया का पहला होटल, जिसमें दरवाजे से लेकर कॉफी कप तक है सोने का

सोने का होटल

सोने का होटल

क्या आपने सोने का वॉशरूम, बाथटब, दरवाजे, स्विमिंग स्लेप और तो और पूरा का पूरा सोने का होटल देखा है। नहीं देखा है तो चलिए हम आपको वियतनाम की राजधानी हनोई की सैर कराते हैं। दुनिया का पहला सोने का होटल, जानिए एक रात रुकने का किराया।

जियो भारत में 5 जी सर्विस शुरू करेगा, गूगल ने जियो में 33,737 करोड़ रुपये का किया निवेश

राजधानी हनोई में दुनिया का पहला सोने का होटल खुला है। इस होटल में दरवाजे, कप, टेबल, खिड़कियां, नल, वॉशरूम, खाने के बर्तन लगभग सारी चीजे सोने की है। हनोई के इस होटल का नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक है। इस होटल में दरवाजे से लेकर कॉफी कप चम्मच तक सोने के हैं। ये होटल 5 स्टार है, जोकि 25 मंजिला बनाया गया है। इस होटल में 400 कमरे हैं। होटल की बाहरी दीवारों पर करीब 54 हजार वर्ग फीट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं।

इसके साथ ही होटल के स्टाफ का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। लॉबी में फर्नीचर और साज-सज्जा में भी सोने की कारीगरी की गई है जिससे पूरे होटल में सोने की आहट महसूस हो।होटल के वॉशरूम में बाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर सभी एक्सेसरीज सोने की हैं।

Exit mobile version