मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवशंकरी धाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब ग्रामीणों ने ट्रैक पर शव को देखा।
मृतक की पहचान आशीष पटेल (30) पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह निवासी बगही के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भिजवाया। बगही निवासी आशीष गांव में खेतीबारी करता था।
उसके पिता योगेंद्र प्रताप का निधन लगभाग एक महीने पूर्व हो गया था। पिता के अचानक चले जाने से एकलौता पुत्र आशीष काफी दुःखी और विचलित था।
बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे वह घर से टहलने निकला था और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। करीब साढ़े सात बजे शिवशंकरी धाम के पास रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा होने की जानकारी गांव वालों को हुई। मौके पर जाकर देखने पर शव की शिनाख्त आशीष के रूप में हुई।