बहराइच। नगर गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के नगर गांव निवासी परशु (25) पुत्र स्वर्गीय किशन यादव काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।
मदरसा संचालक अब नहीं कर पाएंगे नियुक्ति में मनमानी, जारी हुआ यह आदेश
ग्रामीणों के मुताबिक वह घर से बाहर भी न के बराबर ही निकलता था। रविवार को परशु ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर देहात कोतवाल प्रभारी समर सिंह मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।