उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा क्षेत्र में रविवार को नाले में स्नान करते समय एक युवक डूब गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौरी चौरा इलाके के जोधपुर के डिस्टलरी टोला निवासी 20 वर्षीय विनोद आज दोपहर फरेन नाला में अपने साथियों के साथ नहाने गया था। उसी दौरान फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मछुआरों की मदद से शव की तलाश की गई लेेकिन अभी तक नहीं मिल सका। पुलिस और एसडीआरएफ टीम उसकी तलाश कर रही हैं।