Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत पर पानी लगाने गए युवक की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

murder

murder

शाहजहांपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को खेत पर पानी लगाने गए युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिंधौली थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव सुहेली निवासी बबलू उर्फ रामशरण (40) बीती रात खेत पर पानी लगाने गया था। शनिवार सुबह जब परिजन उसे चाय देने पहुंचे तो चकरोड किनारे खेत पर उसका शव पड़ा मिला।

इसके बाद परिवार से मिली सूचना पर गांव पहुंची सिंधौली पुलिस व उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और परीजनों से पूछताछ की।

शराब और गांजा के साथ पांच ​आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या किसी अज्ञात शख्स द्वारा की गई। युवक के सिर पर चोट का निशान मौजूद है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ अहम जानकारी मिली है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version