मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार महाभारत में शकुनी मामा ने झूठ पर झूठ बोलकर कौरवों का विनाश करा दिया, वैसे ही प्रदेश में भी कांग्रेस का विनाश करने के लिए एक शकुनी मामा है, जो वर्ष 2003 में मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कांग्रेस का विनाश कराकर ही दम लेने वाले हैं।
श्री चौहान ने आज राजगढ़ जिले के सुठालिया में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने शकुनी वाली बात कहते हुए किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में यह जरूर कहा कि वे 2003 में मुख्यमंत्री रह चुके है।
सिंधिया की सभा में किसान की मौत के बाद भी जारी रहा भाषण, कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें नंगा, भूखा कहने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही मैं नंगा, भूखा हूं लेकिन मेरा दिल बड़ा है। गरीबों को एक रुपए किलो में अनाज दिया जा रहा है। मेरी सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं समाज के निचले तबके के लिए उपयोगी और लाभकारी सिद्ध हो रही है। भाजपा सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
स्वतंत्र देव से मिले विधायक सुरेन्द्र सिंह, अनर्गल बयानबाजी से बाज आने की नसीहत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता प्राप्त होते ही गरीबों को ही निपटाना शुरू किया। कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले वे योजनाएं बंद की जो गरीब के लिए जरूरी थी। इसके चलते श्री सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी और कांग्रेस भी सत्ता से बाहर हो गई।