अमेठी। विधानसभा 178 तिलोई से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल (Pradeep Singhal) को क्षेत्र का आमजनमानस अपना नेता मान लिया है और विश्वास हो गया कि तिलोई (Tiloi) का चैमुखी विकास अब प्रदीप सिंघल ही कर सकते हैं क्योंकि लगभग 20 वर्षों से लगातार तिलोई के सुख-दुःख में भागीदार प्रदीप सिंघल ने तब और सिद्ध कर दिया जब कोविड़ महामारी में तिलोई के घर-घर तक लायक सपूत की तरह कवच बनकर खड़ा रहा।
क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी परमानन्द मिश्र का कहना है कि ’जब-जब कोई संकट आया प्रदीप घर घर छाया’
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल ने आज दर्जनों गांव में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। इस दौरान इन्हौना,अहोरवाभवानी,महेशपुर,उसरहा,फरसी, सूबेदारका पुरवा,दौलतपुर,कोटवा,भदसानाके लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र का विकास करना उनका लक्ष्य है।
आरोप लगाया कि तिलोई में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। जो भी विकास कार्य हुआ है वह सिर्फ राहुल गांधी जी द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर कहा कि जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस को सर्व समाज की पार्टी बताते हुए कहा कि हर वर्ग का विकास कांग्रेस करती है।
श्री सिंघल ने ग्राम वासियों को बताया देश की एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है, जिसमें देश की आजादी से लेकर सदैव देशहित मे कार्य किया।
आज कुछ ऐसे लोग सत्ता में काबिज हो गए हैं जो संविधान की हत्या करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। सभी लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आश्वासन दिया।उन्होंने कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा हमारी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा देने का वादा किया है। साल में 3 सिलेंडर महिलाओं को मुफ्त मिलेंगे, विधवा और वृद्धा पेंशन एक हजार मासिक की जाएगी, नौकरियों में महिलाओं को 40ः का आरक्षण दिया जाएगा, किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा, बिजली का बिल हाफ होगा, कोरोना काल का बकाया साफ होगा, 10 लाख तक का सरकारी इलाज मुफ्त होगा। न्याय योजना के तहत घर की महिला मुखिया के खाते में 72 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। भर्ती विधान के तहत बेरोजगार युवाओं और युवतियों को 20 लाख सरकारी रोजगार दिए जाएंगे।
इस दौरान चैधरी वहाज, सुरेश त्रिवेदी, मौलाना हामिद,गोपी वाजपेई, अजहरुल हक,मो लतीफ,राकेश मिश्रा,शकील इदरीसी साथ रहे।