बिहार के बांका में एक मदरसे के पास जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके की चपेट में आकर मदरसे पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला-अफसर पहुंच गए हैं। अभी धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। कई तरह की बातें कही जा रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, बांका के नवटोलिया थाना क्षेत्र में एक मदरसे के पास मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके की वजह से मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
पुलिस महकमे से संबंधित सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें काम : योगी
इस मामले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि बम विस्फोट या गैस सिलेंडर विस्फोट में मकान ध्वस्त हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।