Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जडेजा को चहल से रिप्लेस किए जाने पर मचा बवाल

sunil gavaskar

सुनील गावस्कर

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उनके कंकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए युजवेंद्र चहल को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। चहल ने पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए, जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच में 11 रनों से आसान जीत हासिल की। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चहल और टीम इंडिया का इस मुद्दे पर बचाव किया है और कहा है कि मैच रेफरी खुद एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे।

कोरी एंडरसन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैच रेफरी एक ऑस्ट्रेलियन हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड बून थे। उनको चहल द्वारा जडेजा को रिप्लेस किए जाने पर कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने नॉर्मली कहा कि लाइक फॉर लाइक, आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि चहल एक ऑलराउंडर नहीं हैं , लेकिन जो भी बल्लेबाजी करने जाता है, फिर चाहे वह एक रन बनाए या फिर 100 रन वह मेरे हिसाब से तो ऑलराउंडर ही होता है। और वह गेंदबाजी कर सकते थे तो वह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे। ऑस्ट्रेलिया के मैच रेफरी को कोई परेशानी नहीं थी, तो मुझे समझ नहीं आता कि इस बात को लेकर इतना शोर क्यों मचाया जा रहा है।’

Exit mobile version