उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से तल्ख बने मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। तापमान में तो थोड़ी गिरावट आयी है। उमस से भी थोड़ी राहत मिली है। कुछ शहरों में बारिश के बाद मौसम गुलाबी हुआ है।
बाकी शहरों में भले ही बारिश नहीं हुई है लेकिन, बादलों के जमावड़े से इसकी उम्मीद तो बंधी ही है। तपन से भी राहत मिली है। प्रदेश में लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में तेज धूप का सामना आज शनिवार को नहीं करना पड़ रहा है। इसके साथ ही एनसीआर के जिलों में भी बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन इलाकों में कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
ऐसे में उन शहरों को थोड़ी राहत और मिल जायेगी. लेकिन, अच्छी बारिश के लिए इंतजार लंबा होता जा रहा है। अगले 5-6 दिनों के लिए जारी मौसम के अनुमान में कहा गया है कि 8 जुलाई को पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्से में बारिश की संभावना है। वहीं, 9 जुलाई को पूर्वी यूपी के साथ ही पश्चिमी यूपी के जिलों में भी ज्यादा बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश के दो-तीन जिलों को छोड़कर बाकी कहीं बारिश दर्ज नहीं की गयी। सबसे ज्यादा 10.8 मिलीमीटर बारिश बनारस में हुई। इसके बाद प्रयागराज में 7.9 मिमी, आगरा में 3.7 मिमी जबकि उरई और झांसी में मामूली बारिश दर्ज की गयी। बुन्देलखण्ड और ब्रज क्षेत्र के जिलों में लगातार बढ़ते तापमान पर भी ब्रेक लगा।
शादी के 15 साल बाद अलग हुए अमीर और किरण राव, बयान जारी कर कही ये बात
दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है। शुक्रवार को आगरा सबसे गर्म शहर रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे सूबे के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है। वहीं, कल शाम को गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाके में हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।