झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में चार हैंडग्रेनेड (Hand Grenades) मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सीओ सदर स्नेहा तिवारी व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी।
नगरा हाट के मैदान से गुरुद्वारा जाने वाले रास्ते पर पेड़ के पास राहगीरों ने बम जैसे आकार की कुछ वस्तुएं पड़ी देखीं। कुछ ही देर में वहां लोगों का हुजूम लग गया। आखिर यह ग्रेनेड (Hand Grenades) कहाँ से आये, इसका पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उक्त जगह को घेरे में ले लिया गया।
शुरुआती जांच में बम पहले से डिफ्यूज होने की बात सामने आ रही है। वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि सेना की फील्ड फायरिंग रेंज से कोई उक्त ग्रेनेड उठा लाया हो और यहां फेंक दिये हों। हालांकि पूरी हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी।
इस संबंध में एसएसपी राजेश एस ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में पड़े हुए 4 हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली थी। इनमें से तीन हैंड ग्रेनेड (Hand Grenades) में सेफ्टी पिन लगे हुए थे। उन्हें पहले ही डिफ्यूज किया जा चुका था, जबकि एक हैंड ग्रेनेड का सेफ्टी पिन निकला हुआ था। उसे कब्जे में ले लिया गया है। बम निरोधक दस्ते द्वारा चारों हैंड ग्रेनेड लेकर सेना को सौंप दिए जाएंगे।