अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 10वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जबकि डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, डीजल क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में भी पेट्रोल 98.52 रुपये, जबकि डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
JEE-Mains 2021 में 44 अभ्यर्थियों को मिले 100 परसेंटाइल अंक
उल्लेखनीय है कि सितंबर में पेट्रोल और डीजल के दाम में अभीतक दो बार बदलाव हुआ है, जिसमें दोनों ईंधनों की कीमतों में क्रमश: कुल 30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। लेकिन, पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार, 17 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक हो रही है। इस बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की संभावना पर विचार-विमर्श होगा।