इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल के अंदर शनिवार को हुई हिंसक लड़ाइयों में करीब 68 कैदियों की मौत हो गई। तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल के पास रहने वाले निवासियों ने घंटों तक लगातार गोलियों की आवाज और लॉकअप के अंदर से विस्फोटों की आवाज सुनी।
इस घटना में 25 कैदी घायल भी हुए। इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था। एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से जुड़े जेल गैंग्स के बीच ये भीषण हिंसा हुई है। कैदियों के पास से बंदूकें भी जब्त की गई हैं। घटना के सामने आए वीडियो में अधजली लाशों को देखा जा सकता है।
दरअसल, अक्तूबर में राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था, जो सुरक्षा बलों को मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों से लड़ने का अधिकार देती है।
मुठभेड़ में घुमंतू गिरोह के दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हुईं। जेल में हिंसा की इस घटना के पीछे अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।