सरकार की ओर से अभी कुछ दिनों पहले ही घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स यूनियन ने सरकार को हड़ताल की धमकी दी है। संघ ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर तीन महीने में अधिक कमीशन सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
शनिवार को भोपाल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एस. शर्मा ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों द्वारा मांग पत्र के बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हमने LPG वितरकों की मांगों के बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। एलपीजी वितरकों को दिया जा रहा वर्तमान कमीशन बहुत कम है और यह परिचालन लागत के अनुरूप नहीं है।
गैस में कमीशन बढ़ाने की मांग
केंद्र सरकार को संघ की ओर से पत्र में लिखकर मांग की गई है कि LPG वितरण पर कमीशन बढ़ाकर कम से कम 150 रुपये किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि एलपीजी की आपूर्ति मांग और पूर्ति पर आधारित है। तेल कंपनियां बिना किसी मांग के वितरकों को जबरन गैर-घरेलू सिलेंडर भेज रही हैं, जो कानूनी प्रावधानों के खिलाफ है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
LPG सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, उज्जवला योजना पर भी चला महंगाई का चाबुक
उज्ज्वला योजना के LPG सिलेंडरों के वितरण में भी दिक्कतें आ रही हैं। लेटर में संघ ने साफ किया है कि अगर उनकी मांग को 3 महीने के भीतर नहीं पूरा किया जाता है, तो वे लंबी हड़ताल पर जाएंगे।
घरेलू LPG गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी
सरकार ने बीते 7 अप्रैल को गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है।
साथ ही कोलकाता में दाम 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये से बढ़कर 853.50 रुपये और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपये से बढ़कर 868.50 रुपये हो गए हैं। उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है।