Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, अभी खरीदें नहीं तो पछताओगे

सोने की ईंट

सोने की ईंट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण इस साल सोने के रेट में तगड़ी बढ़त देखने को मिली और अब खबर ये है कि अगले साल भी सोने की चमक बढ़ेगी। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि सोने में अगले साल शानदार तेजी रह सकती है। ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते हुए 2021 में सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है।

बीबीएयू में आरक्षण नियमों का दुरुपयोग कर हुई प्रोफेसर की नियुक्ति

ये साल सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ है। इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी है। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी है। इस साल वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ है। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी, इस बार भी सोने दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में है। वहीं दूसरी ओर भारत में MCX पर सोने का टारगेट 57 हजार रुपये और 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है।

बांग्लादेश में मौत की सजा पा चुका अपराधी दिल्ली में गिरफ्तार

अभी सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है, लेकिन अगले साल यानी 2021 में इसमें शानदार तेजी आने की संभावना है। माना जा रहा है कि सोने के लिए 2021 बहुत ही अच्छा रहेगा और सोना सारे रेकॉर्ड तोड़ता हुआ 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच सकता है। यानी अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।

Exit mobile version