नई दिल्ली| त्योहारों के मौके पर बैंक कार खरीदने के लिए सस्ते कर्ज के साथ एक से बढ़कर एक आकर्षक पेशकश कर रहे हैं। इनमें सरकारी बैंक सबसे आगे हैं। इनमें 7.10 फीसदी दर भी कर्ज मिल रहा है। आप धनतेरस पर कार खरीदने जा रहे हैं तो इन बैंकों से लोन लेना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि फैसला करने से पहले प्रोसेसिंग शुल्क समेत अन्य बातों का भी ध्यान जरूर रखें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रोसेसिंग शुल्क नहीं ले रहे हैं। जबकि पीएनबी भी प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट दे रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक प्रोसेसिंग शुल्क क्रेडिट स्कोर के आधार पर ले रहा यानी जितना ऊंचा क्रेडिट स्कोर उतना कम शुल्क। बैंक ऑफ इंडिया और कैनरा बैंक लोन की रकम का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क ले रहे हैं जो न्यूनतम 1000 और अधिकतम 5000 रुपये तक होगा।
डीयू में संस्कृत भाषा में कम कटऑफ के बाद भी सीटें खाली
बैंक ऑफ बड़ौदा 31 दिसंबर तक 1500 रुपये के साथ जीएसटी की प्रोसेसिंग शुल्क ले रहा है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग शल्क ले रहा है। देनी होगी। ये फीस 2500 रुपये से लेकर अधिकतम 7500 रुपये तक हो सकती है। यूनियन बैंक एक हजार रुपये प्रोसेसिंग शुल्क ले रहा है।
होम लोन पर पूर्व भुगतान शुल्क कई साल पहले खत्म हो चुका है। अब कार लोन पर भी कई बैंक पूर्व भुगतान शुल्क नहीं ले रहे हैं। ऐसा होने पर यदि आप समय से पहले कार लोन चुकाना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ती है। ऐसे में इस धनतेरस कार लोन लेते समय यह जरूर देख लें कि बैंक पूर्व भुगतान शुल्क तो नहीं ले रहे हैं।